पनागर मुड़िया में होगा विशाल संत समागम:राधे जी सरकार

जबलपुर दर्पण। पनागर तहसील के ग्राम मुड़िया में स्थित हनुमान मंदिर मै निरंतर 8 महीने से श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ चल रहा है , जिसमें मुड़िया ग्राम के समस्त श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से प्रखर तेजस्वी क्रांतिकारी राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर योगेश्वर पूज्य संत राधे जी सरकार के सान्निध्य में 12 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार कामदा एकादशी को विशाल संत समागम का आयोजन किया जा रहा है ।
महामंडलेश्वर स्वामी श्री राधे जी सरकार ने बताया कि इस आयोजन में भारत के परंपरा प्राप्त सर्वश्रेष्ठ संतो का पदार्पण होने जा रहा है। जिसमें दिव्य तपस्वी सिद्ध संत,महामंडलेश्वर, श्री महंत, एवं पीठाधीश्वर संतों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है।
पूज्य महाराज श्री ने अपनी जन्मभूमि के सभी भक्तों की श्रद्धा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि मानव देह प्राप्त करना अत्यंत दुर्लभ है किन्तु उससे भी अधिक दुर्लभ है मनुज शरीर प्राप्त करके संतों का संग प्राप्त होना, वास्तव में मुड़िया ग्राम पवित्र भूमि बनने जा रही है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि ऐसे दिव्य संतों का दर्शन लाभ हम सभी को प्राप्त होगा। इसलिए इन दिव्य संतों की वाणी के वेग से यह ऐतिहासिक क्षण होगा जिसमें समस्त सनातनियों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए यह संत उपस्थित हो रहे हैं और बिखरे हुए समाज को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए इस समागम में कोई अपनी तपस्या के बल से अथवा कोई अपनी वाणी के वेग से समाज में एक दिव्य ऊर्जा का संचार करेंगे। समस्त हिन्दू भाई इस आयोजन में पहुंचे और संत दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करके अपने जीवन को धन्य करें ।



