‘डीएन जैन महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न’’

जबलपुर दर्पण । डीएन जैन महाविद्यालय में शासन के आदेशानुसार 01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम डाॅ0 तरूण बाजपेयी की अध्यक्षता में किया गया। मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर (एन0एस0एस0) स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही महाविद्यालय प्रांगण को रंगोली एवं प्रकाश से सुज्जित किया गया। 01 नवम्बर को प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान एवं मध्यप्रदेशा गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि शासी-निकाय अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार सिंघई द्वारा दीप प्रज्जवल कर माॅ सरस्वती एवं माॅ भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं छात्रा खुशी सेन द्वारा सरस्वती वंदना गायी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय नरेन्द्र कुमार सिंघई जी ने मध्यप्रदेश विकास यात्रा का वर्णन किया। प्राचार्य डाॅ0 तरूण बाजपेयी जी ने मध्यप्रदेश को हृदय स्थल बताते हुए प्रदेश की प्राकृतिक संपदा व औद्योगिक विकास को बताया। प्रषासनिक प्रभारी डाॅ0 शैलेष जैन ने प्रदेश की विकास यात्रा अन्य राज्यों से तुलनात्मक अध्यन एवं औद्योगिक विकास एवं वानकीय विकास एवं स्वंत्रता प्राप्ति पूर्व से अब तक विकास को बताया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रभारी/सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ0 शिखा ताम्रकार ने किया। इसी तारतम्य् में मध्यप्रदेश लोक गीत छात्रा खुषी सेन एवं लोक नृत्य छात्रा सेजल गौतम द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रा सपना वंशकार द्वारा मध्यप्रदेश लोक चित्र कला को प्रस्तुत किया साथ ही मध्यप्रदेश की लोक कला नृत्य, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, पर्यटन, एवं भौगोलिक चित्र प्रदर्षनी महाविद्यालय लगायी गई। इसी श्रंखजा में 02 नवम्बर को निबंध प्रतियोगिता जिसका शीर्षक ‘‘मेरा मध्यप्रदेश’’ का आयोजन किया गया। जिसमें अंजली कोल का प्रथम स्थान एवं सपना वंशकार का द्वितीय स्थान रहा, 03 नवम्बर को मध्यप्रदेशा प्रष्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विजेता राषि वैष्णव बी0ए0 प्रथम वर्ष, उप-विजेता सपना वंशकार, बी0ए0 तृतीय वर्ष रही। साथ ही एन0सी0सी0 कैडेट रवि, तनुज, सेजल को विशेष उपलब्धी पर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आधार प्रदर्शन प्रो0 राधा मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो0 रूपा कहार, प्रो0 शुभांगी गौतम, प्रो0 अमित कष्यप, प्रो0 अनुराग नामदेव व जीडी अग्रवाल, श्रीमती अनीता तिवारी, सतेन्द्र शुक्ला, रूपेश श्रीवास्तव, मनोज चैबे, चन्द्रकांत देठे सुरेश दहायत, राकेश तिवरी तथा छात्र-छात्राओं में रामेष्वर लाल मरावी, ज्योति कुषवाहा, सुनीता सोनकर, यश पाण्डे, सुजल मरकाम, स्वेच्छा सोनी सहित बड़ी संख्या में सहभागिता एवं उपस्थिति रही है।



