लाड़ली लक्ष्मी योजना में लगे शिक्षकों एवं संकुल सह समन्वयकों को वेल्यूएषन से मुक्त रखा जाए

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एंव जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 5वीं एवं 8वीं के वेल्युएषन/मुल्यांकन कार्य में लगे जिन षिक्षकों को वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश के तहत पहले ही कुछ महत्वपूंर्ण कार्यों में लगा दिया गया है उन्हे वेल्यूएषन कार्य से मुक्त रखा जाना चाहिए। देखा जा रहा है कि जिन शिक्षकों को कलेक्टर महोद्य के ओदश के तहत लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लगाया गया है बी.एल.ओ में साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल सह समन्वयक के रूप में पहले ही कार्य कर रहे हैं और साथ ही पहली, दूसरी कक्षा के एफ.एल.एन टीचरों को भी वैल्यूएषन कार्य से मुक्त किया जाना चाहिए। क्यों कि ये सभी शिक्षक पहले ही शासनादेश के तहत महत्वपूंर्ण कार्यों मे सलग्न हैं। ऐसे में सभी षिक्षकों की ड्यूटी लगाना समझ से परे है यही वजह है कि षिक्षकों में रोष व्याप्त है। संघ ने आगे बताया कि देखा जा रहा है कि शासकीय शालाओं के सभी षिक्षकों को वेल्यूएषन कार्य में लगा दिया गया है जबकि स्कूलों में कम से कम दो शिक्षकों को छोड़ा जाना चाहिए ताकि स्कूलों के अन्य कक्षाओं के मुल्यांकन एवं रिज़ल्ट बनाने का कार्य भी किया जा सके अन्यथा कि स्थिति में स्कूलों में 5वी /8वीं के मुल्यांकन के दौरान सभी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में ताले लग जाएंगे। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक अषासकीय शालाओं के शिक्षकों की ड्यूटि लगाई जाना चाहिए। और जो षिक्षक पहले से ही वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश के तहत अन्य महत्वपूंर्ण कार्यों में लगाए गए है उन्हे कार्यमुक्त किया जाना चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, गुडविन चार्ल्स, हेमंत ठाकरे, राकेश श्रीवास, दिनेश गौंड़, स्टेनली नॉबर्ट, शहीर मुमताज़, सुधीर अवधिया, एनोस विक्टर, रऊफ खान, अफरोज खान, फिलिप अन्थोनी, राजकुमार यादव, सुधीर पावेल, धनराज पिल्ले, प्रदीप पटेल, मनीष मिश्रा, संतोष चौरसिया, एस.बी.रजक, आर.पी.खनाल, अजय मिश्रा, फिलिप अन्थोनी, विनोद सिंह, गोपीशाह, उमेश सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, रवि जैन, रॉबर्ट फ्रांसिस, आशाराम झारिया, अशोक परस्ते, योगेश ठाकरे, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, वसीमुद्दीन, विनय रामजे, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आशीष कोरी, कादिर अहमद अंसारी, अनूप डाहट, मानसिंह आर्मो आदि ने जिला शिक्षा केन्द्र जबलपुर से मांग की है कि महत्वपूंर्ण कार्यों में लगे शिक्षकों को वेल्यूएषन के कार्य से मुक्त रखा जाए।



