आषाढ़ माह की पवित्र संग्राद पर गुरुद्वारों में हुए आयोजन

जबलपुर दर्पण। आषाढ़ माह की पवित्र संगरांद के पवित्र मौके पर आज नगर के विभिन्न गुरुद्वारों में भव्य कीर्तन दरबार कथा प्रवाह एवं गुरु का लंगर सहित विविध आयोजन संपन्न हुए । गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर में रागी भाई बलजीत सिंह एवं साथियों ने मनोहारी गुरबाणी शबद कीर्तन पेश किया एवं मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरजीत सिंह खालसा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब में अंकित बारहमांहा की पवित्र गुरबाणी आषाढ़ तपंदा तिस लगे हरि नाह न जिना पास का जाप करवाया गया । इस मौके पर विविध बड़े आयोजनों में गुरु का लंगर वाहन पादुकाएं आदि की सेवाएं देने वाले समाजसेवी सेवादारों रागी जत्थों एवं होम्योपैथिक चिकित्सक दल आदि को शाल एवं सिरोपा प्रदान कर प्रधान सरदार रजिंदर सिंह छाबड़ा ने सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव परमवीर सिंह सैनी ने किया । इकबाल भवन स्थित गुरुद्वारा माइयां में सिख नारी मंच द्वारा संगरांद के मौके पर धार्मिक आयोजन किए गए ।