विश्व रक्तदाता दिवस को रक्त क्रांति सम्मान समारोह

जबलपुर दर्पण। परमात्मा जी की असीम दया से जिला चिकत्सालय बैतूल द्वारा सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल को विश्व रक्तदाता दिवस को रक्त क्रांति सम्मान समारोह में रक्तदान करने वाली संस्था में प्रथम पुरुस्कार दिया गया। इस सम्मान समारोह में जगत के प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं एवं जन नागरिको ने हमारे परमात्मा जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी की सराहना की व जय-जयकार की और यह भी कहा की जो रक्तदान अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हमारे यहा सालो में भी नही होता उससे कई गुना ज्यादा रक्तदान संत रामपाल जी महाराज जी अपने एक आदेश से एक ही दिन में करवा देते है और उन लोगों ने कहा की महाराज जी साधना के साथ साथ जनकल्याण का कार्य भी करते है। इस दौरान अन्य धार्मिक संस्थाएं व दल भी मौजूद थे ।