व्यापम द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा केंद्र की संयुक्त लेखापाल भर्ती परीक्षा
जबलपुर दर्पण। सविनय निवेदन है कि व्यापम द्वारा 5 अप्रैल 2015 को 7 विभागों की संयुक्त लेखापाल चयन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसका परिणाम 8 जुलाई 2015 को आया था, 6 विभागों ने 3 माह के तय समय में नियुक्तियां प्रदान कर दीं थी लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र में चयनित 2208 लेखापालों को झूठा आश्वासन देकर डेढ़ साल तक टालते रहे तब चयनित अभ्यर्थियों ने जबलपुर हाईकोर्ट में 2016 में रिट पिटिशन WP/11380/2016 दाखिल की, माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर मजबूरन राज्य शिक्षा केंद्र ने 2208 में से केवल 595 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग दिसंबर 2016 में नोटिफिकेशन जारी करके करवाई थी, उस नियुक्ति के साढ़े 8 साल के बाद भी राज्य शिक्षा केंद्र ने बांकि बचे पदों पर अभी तक नियुक्तियां नहीं दी हैं।
अतः माननीय महोदय आपसे विनम्र आग्रह है कि बेरोजगार भांजो भांजियो की आशा और विश्वास एवं मानवीयता को ध्यान में रखते हुए बाकी बचे पदों पर नियुक्तियां दी जाने के लिए आदेश प्रदान कर प्रदेश के विकास और सेवा में भागीदार बनने का अवसर प्रदान करने की कृपा करें।