खेल में परांगत छात्राओं ने पढ़ाई में दिखाया अपना जोहर
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन एवं संभागीय अध्यक्ष राकेष श्रीवास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज सी.एम.राईज करौंदी ग्राम स्कूल की बारहवीं कक्षा की दो उत्कृष्ट छात्राओं कुमारी लता ठाकुर और कुमकुम तिवारी को शालेए परिवार के समस्त षिक्षकों एवं छात्राओं की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। क्योंकि ये दोनो ही छात्राओं ने शाला की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के साथ ही बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्त कर परीक्षा उर्तीण की है। इन की खेल के साथ ही पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्षन को देखते हुए शाला के प्राचार्य श्री जी.पी.झारिया, उप प्रचार्य श्री अरविंद एवं व्यायाम निर्देषक (षिक्षक) श्री राकेष श्रीवास के द्वारा दोनो ही छात्राओं को पाँच-पाँच हजार रूप्ये कैष देकर सम्मानित किया गया। यह संस्कारधानी में पहला अवसर है जब खेल में परांगत छात्राओं को पढ़ाई में अच्छा प्रदर्षन करने पर पुरूस्कृत किया गया। छात्राओं को पुरूस्कृत करते समय उनके पालक भी उपस्थि रहे जिन्हे पुष्पमाला, पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिसकी भूरी भूरी प्रषंसा शाला के षिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा करतल ध्वनी के साथ की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य जी.पी.झारिया, उप प्राचार्य अरविंद, राकेष श्रीवास, अजय मिश्रा, दिनेष गौंड़, क्रिस्टोफर नरोन्हा, हेमंत ठाकरे, फिलिप अन्थोनी, धनराज पिल्ले, एनोस विक्टर, शषि रमन स्वामी, सुधीर अवधिया, गुडविन चाल्र्स, कुलदीप सिंह, तेजभान सिंह, राजेन्द्र सिंह, मादित रजक, बन्टी रजक आदि ने उपस्थित होकर दोनो छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।