शिव के आशीर्वाद से भक्तों को मिलती है सुख समृद्धि : स्वामी नरसिंह दास

जबलपुर दर्पण । सनातनी परंपरा के निर्वहन करने से धन-धान्य के सुख समृद्धि भी प्राप्त होती है। भगवान शिव की उपासना साधु संत, संन्यासी,योगी के साथ साधक भी निराकार ब्रम्ह मानकर करते हैं । शिवाराधना में वैदिक लोकाचारों के साथ ही मानसिक रूप से निरंतर समर्पित रहना चाहिए । भगवान शिव औधडधानी है लेकिन जब भक्त पर प्रसन्न हो जाते हैं तो संसार की समस्त व्यधियो से मुक्त कर सुख समृद्धि वैभवशाली जीवन का वरदान देते हैं। भगवान शिव का श्रावण मास में पूजन अर्चन करने से वर्ष भर खुशहाली रहती है
उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने नरसिंह मंदिर गीता धाम में पुरूषोत्तम श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर आयोजित पारदेश्वर महादेव शंभो की षोणषोपचार पूजन , 108 शिवनामार्चन, रूद्राभिषेक में कहे ।
श्रावण महोत्सव रूद्राभिषेक पूजन अशोक मनोध्याय, आचार्य रामफल शास्त्री , राजेश नेमा, रामजी ,लालमणि मिश्रा, जितेंद्र तिवारी ,संदीप, सुनील ,प्रवीन चतुर्वेदी ,प्रियांशु, हिमांशु, पवन ,विवेक, अमित शास्त्री सहित नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल, श्री राम लीला समिति गढ़ा के सदस्य और श्रृध्दालु जन उपस्थित रहे ।
आज श्रावण पुरूषोत्तम मास के अवसर पर विशेष अनुष्ठान प्रात काल 9 बजे से नरसिंह मंदिर सायं काल 5 बजे से गीता धाम में प्रतिदिन आयोजित हो रहे है , आप सभी श्रृध्दालु जनों से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह श्री सनातन धर्म महासभा, नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त परिवार ने किया है।



