सर्व शक्तिमान है नारी, हर क्षेत्र है सर्वश्रेष्ठ योगदान

एमएलबी स्कूल में रियूनियन पुनर्मिलन समारोह में बोले अतिथि
जबलपुर दर्पण। एमएलबी रियूनियन रविवार को पुनर्मिलन समारोह का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय उ.मा. कन्या शाला जबलपुर के सभाकक्ष में कार्यक्रम के अतिथि सांसद राकेश सिंह , महापौर जगत बहादुर अन्नू , विधायक विनय सक्सेना व 1960 बैच की पूर्व छात्रा आशा मुखारया, किरण काल्वे के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद राकेश सिंह ने अतिथि की आसंदी से कहा कि नारी शक्ति का आज हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान है। वह सर्वशक्ति मान है। यह पुनर्मिलन समारोह एक मंच है जहां पर पूर्व छात्राओं को एक-दूसरे से मिलने का अवसर देता है। कार्यक्रम के सफलता के लिए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं आयोजन समिति को दी।
कार्यक्रम में पधारे विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि यह कार्यक्रम अद्भुत है मातृ शक्ति के बीच शामिल होने का अवसर मिला है यह सौभाग्य है। उन्होंने मंच से स्कूल में 10 वीं व 12 वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि में योगदान देने की बात कही। कहा कि आप राशि तय करें उसे आप तक कैसे पहुंचाना है ये मेरा काम होगा। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नगर के महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर काम करने के लिए जो भी सहयोग शिक्षकों को चाहिए वह उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मंच से कहा यहां पर देश-विदेश भी पूर्व छात्राएं इसमें शामिल होने आई है। इन्हें शहर के पर्यटन स्थलों में भ्रमण कराने की व्यवस्था वे करेंगे। अंत में उन्होंने अपनी शुभकामनाएं आयोजन समिति के पदाधिकारियों को दी। कार्यक्रम में डॉ. प्रभा मिश्रा प्राचार्या एमएलबी स्कूल,डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव, आराधना साहू, समिता जग्गी, किरण काल्वे, विभा पटेल, प्रगति गुप्ता, बबिता अहिरवार, वर्षा अलगांवकर, उमा शिल्पकार, अनिता दुबे, सरिता सिंह का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल व मोमेंटों के साथ पौधा देकर अभिनंदन किया गया।



