महीनों से नहीं किया गया सांझा चूल्हा का संचालन कर रहे स्व सहायता समूहों को भुगतान

संचालन करने में हो रही है परेशानी,भुगतान कराने नहीं हो रही पहल।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले भर में सांझा चूल्हा का संचालन कर रहे स्व सहायता समूह संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। बताया गया कि सांझा चूल्हा का संचालन करने वाले स्व सहायता समूह संचालकों को महीनों बाद भी भुगतान नहीं किया गया है, जिससे समूह संचालकों को काफी परेशानी हो रही, बावजूद भुगतान कराए जाने विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही। गौरतलब है कि महीनों बाद भी साझा चूल्हा कार्यक्रम के संचालकों को भुगतान नहीं होने की स्थिति में साझा चूल्हा का संचालन करने की मजबूरी बनी हुई है, बच्चों को भी भरपूर मात्रा मैं पोषण आहार वितरित नहीं हो पा रहा, कारण की दर्जनों स्व सहायता समूह के भुगतान आज तक लंबित हैं।
भुगतान कराए जाने नहीं हो रही पहल स्व सहायता समूह संचालकों की मानें तो माह जनवरी, फरवरी 2020 से अभी तक का भुगतान बाकी है। बताया गया कि लगभग आठ नौ महीनों से सांझा चूल्हा का संचालन कर रहे स्व सहायता समूह को भुगतान नहीं किया गया, जो प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में स्व सहायता समूह को महीनों से भुगतान न करने की स्थिति में संचालन करने में परेशानी होती है। बावजूद सैकड़ों स्व सहायता समूह को भुगतान कराए जाने विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे समूह संचालकों की परेशानी बढ़ी हुई है।संचालाकों ने जल्द से जल्द भुगतान कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई है।



