शासकीय ठेका सेवाकर्मियों को मानदेय नही वेतनमान के रूप मिलेगा न्यायः तरुण भनोत

जबलपुर दर्पण। जनसंपर्क के बारहवें दिन कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने गिरिराज किशोर कपूर वार्ड के अंतर्गत गुप्तेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भोले बाबा अपार्टमेंट, नेशनल कॉलोनी, अर्धनागेश्वर मंदिर से कैलाशपुरी होते हुए खेरमाई मेन रोड, कृपाल चौक, क्रिश्चियन मोहल्ला, ईसाई मोहल्ला में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र के प्रमुख जनहितैषी मुद्दों पर आमजनों से चर्चा की और जनसमर्थन के लिए अपील की ।जनसंपर्क के दौरान अर्धशासकीय एवं संविदा कर्मियों को लेकर हुए जनसंवाद में कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने बताया कि अर्धशासकीय कर्मी, संविदाकर्मी, मानदेय पर काम करने वाले, अल्पकालीन वेतन भोगी, दैनिक वेतनभोगी, अतिथि कर्मी, निश्चित वेतनमान पर कार्य करने वाले कर्मी, ठेका कर्मी एवं आउटसोर्स कर्मी बेहद सामान्य परिवारों से आते है और इनसे भी शासन उतना ही काम लेती है जितना एक सामान्य शासनकर्मियों से लिया जाता है, किंतु एक कर्मचारी को पूरी वेतन के साथ सभी शासकीय सुविधा मुहैया कराई जाती है जबकि संविदा और ठेकाकर्मियों को कुछ चंद रुपए ही मिल पाते है और सामाजिक सुरक्षा का भी कोई प्रावधान नही है । इस भेदभाव और विसंगतियों के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदनाएं है । 15 महीनों के कमलनाथ सरकार के दौरान अर्ध शासकीय, संविदा कर्मियों और ठेके पर कार्य कर रहे सेवाकर्मियों को केंद्र में रखकर उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा था, किंतु सत्ता परिवर्तन के बाद इस दिशा में भाजपा द्वारा कुछ नही किया गया ।
श्री भनोत ने बताया कि वर्तमान में चुनाव के दौरान भी प्रदेश के कई ऐसे विभाग है जो अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । भाजपा के साढ़े अठारह साल के भाजपा शासनकाल में संविदा और ठेका सेवाकर्मी के किसी भी मांग को गंभीरता से सुना नही गया, बल्कि सरकार के खिलाफ इन सभी कर्मियों के विरोध के स्वर का भी दमन कर दिया गया । कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, विद्युत मंडल, राजस्व, सहकारिता जैसे अनेकों विभाग में शासकीय कार्यों का निष्पादन कर रहे संविदा और ठेका कर्मियों की मांगों को प्राथमिकता के साथ न्याय करने का उल्लेख है जो इन कर्मियों को मानदेय नही वेतनमान का मौलिक अधिकार देगा ।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री द्वारिका मिश्रा, दविंदर सिंह पाल (लाली), अशोक सूर्यवंशी, डॉ. रंजीत भदौरिया, बब्लू ज्ञानेंद्र, राजा सागवान, संतोष गुप्ता, प्रहलाद साहू, परमानंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य क्षेत्रियजन उपस्थित रहे ।



