रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी फिर जमाएगी रंग

मुंबई। उकरण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस बीच करण ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मूवी को लेकर एक बड़ा हिंट दे दिया है। उन्होंने इशारा किया है कि ‘रॉकी और रानी…’ का सीक्वल बन सकता है। इसके लिए आलिया-रणवीर से बात भी हुई है।सीक्वल को लेकर करण जौहर ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में बात की। उन्होंने कहा, ‘आलिया और रणवीर से भी इस बारे में बात हुई है। हम तीनों को लगता है कि मेन किरदार (रॉकी और रानी) एक स्पिन-ऑफ डिजर्व करते हैं। अभी डिस्कशन चल रहा है कि सीक्वल की कहानी क्या होना चाहिए, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं निकला है। एक धुंधला सा आइडिया है।’
होस्ट अनुपमा चोपड़ा के सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी’ की शादी के बाद की जिंदगी के बारे में भी बात की। उनके मुताबिक, रॉकी और रानी सेपरेट रहेंगे, क्योंकि दोनों का एक-दूसरे से बहुत अच्छा बॉन्ड है। रानी अपने घर को चलाएगी, क्योंकि उसे रॉकी की चीजों पर भरोसा नहीं है।