अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ऑपरेशन शिकंजा अवैध शराब के कोराबारियों पर प्रहार

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कच्ची शराब उतारने के ठिकानों पर दबिश
जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा शहर एवं देहात थानों की टीमों द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2074 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ढाई लाख रूपये की जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि दिनंाक 14-8-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गधेरी के अमित यादव एवं करन चौधरी ग्राम लोहकरी के जंगल में बडी मात्रा में शराब उतार रहे है तथा अधिक मात्रा में शराब स्टाक कर बेचने की तैयारी कर रहे है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम लौहकरी के जंगल में अमित यादव तथा करन चौधरी निवासी गधेरी के अपने अपने कंधे पर 35-35 लीटर के प्लास्टिक के केन ले जाते दिखे, कुछ ही दूरी पर स्टाक किये हुये शराब के ड्रम तथा केने रखीं हुयी थीं, अमित यादव एवं करन चौधरी पुलिस केा देखकर दोनों केन जमीन में रख कर जंगल तरफ भागे जिनका पीछा किये दोनों जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये, मौके पर अमित यादव तथा करन चौधरी द्वारा 6 ड्रम, 6 केन , 6 डिब्बे में स्टाक की हुयी 1500 लीटर कच्ची शराब कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की रखीं मिली, उक्त शराब जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



