जब अंग्रेज घुटने टेकने को हुए मजबूर, भारत की इंग्लैंड पर 5सबसे यादगार जीत
15 अगस्त यानी हर एक भारतीय के लिए आजादी का दिन, खुशी का दिन। भारत को आज ही के दिन 77 साल पहले जुल्म करने वाले अंग्रेजो से आजादी मिली थी। हर एक भारतीय के लिए यह एक गर्व का दिन होता है। वहीं 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हम आपको बताएंगे जब क्रिकेट के मैदान में इंग्लैंड ने भारत के सामने घुटने टेके थे। यानी टीम इंडिया की अंग्रेजो पर पांच सबसे यादगार जीत। आइये एक बार नजर डालते हैं।
2002 में नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था। यह भारत, इंग्लैंड, और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज थी। फाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 326 रन का बड़ा टारगेट दिया था। इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शानदार शुरुआत की। लेकिन मिडिर ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। भारत के हाथ से मैच निकलता जा रहा था कि फिर युवा युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने अंग्रेजो के होश उड़ा दिए। दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई थी। यह वही मैच है जिसमें जीतने के बाद सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट उतारी थी और हवा में घुमाई थी।2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में सहवाग के 68, गौतम गंभीर के 58 और युवराज के 58 रन के चलते भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 218 रन बनाए। हालांकि इसके जवाब में इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह 200 रन ही बना पाए और भारत 18 रन से मैच जीत गया।