असामाजिक शरारती तत्वों ने जंगल में लगाई आग

शासन प्रशासन एवं वनविभाग ही हीलाहवाली से असामाजिक तत्वों की कारिस्तानी जारी।
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहर से लगा मदन महल, शारदा देवी मंदिर, देवताल, दरगाह पहाड़ी ,पीसनहारी जैन मन्दिर के पीछे, सैनिक सोसायटी से दानव बाबा पहाड़ी, संग्राम सागर तलाब से लगीं पहाड़ी एवं बरगी हिल्स के पीछे तरफ़ में जब-तब गर्मी के समय असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा कुछ निजी स्वार्थ के लिए बड़ी मशक्कत मेहनत के बाद तैयार झाड़ पेड़ों, पौधे, घांस एवं वनस्पतियों को जानबूझकर आग लगा दी जाती है एवं ये सब करके वे आनंदित होते हैं, जिसमें अनेक प्रकार से जीव-जंतु एवं वन प्राणियों को भी नुक्सान पहुंचता है। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि पूर्व में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर इन क्षेत्रों में बसी झुग्गी-झोपड़ी हटाईं गई थी तत्पश्चात अनेकों पौधे रोपित किए गए थे किन्तु उन्हें सुरक्षित करना आमजनता,शासन,प्रशासन एवं वन विभाग की जिम्मेदारी थी और होना भी अतिआवश्यक है। हर वर्ष पौधे रोपित किए जाते हैं किन्तु इन्हें सुरक्षित करना चाहिए नहीं तो एक तरह हम प्रति वर्ष पौधे रोपकर अपना नाम गिनीज रिकॉर्ड फ़ाइल करते हैं और दूसरी तरफ असामाजिक शरारती तत्वों इन्हें नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के दिलीप सिंह ठाकुर, भास्कर गुप्ता, माधव पाण्डेय, जी आर झारिया, अजब सिंह, नितिन तिवारी, विश्वनाथ सिंह, सुल्तान सिंह, आकश भील, पुष्पा रघुवंशी, चंदा सोनी, रेनू बुनकर, अर्चना भट्ट, अरविन्द विश्वकर्मा आदेश विश्वकर्मा, सतीश खरे इत्यादि ने शासन प्रशासन एवं वन विभाग से मांग है कि वनसंरक्षक प्रकृति जो कि शहर से लगीं है जिसको देखने देश विदेश से सैलानी भ्रमण करने आते हैं उसके बचाव हेतु कोई ठोस कदम एवं करवाईं अतिशीघ्र करें।



