नगर की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा नगर परिषद उपयंत्री को सौंपा ज्ञापन

लवकुशनगर। नगर की जन समस्याओ को लेके युवा कांग्रेस जिला महासचिव दानिश खान के नेतृत्व में युवा साथियों ने नगरपरिषद में नगर में दूषित पानी की सप्लाई एवं नगर में 5 से 6 दिन में पाइप लाइन की सप्लाई और वार्ड 2 में नई पाइप लाइन बिछाने के संबंध में विरोध प्रदर्शन करते हुए मटका फोडा गया एवं नगरपरिषद के उपयंत्री गोकुल प्रसाद प्रजापति को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि नगर को स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाए और नगर में पानी की सप्लाई हर दूसरे दिन में की जाए ताकी आम लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके *जिसमें पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष दलजीत राजपूत कांग्रेस नगर अध्यक्ष संतोष पांडे मटरु दादा इबरान खान धीरेंद्र अवस्थी अकील भाई ब्रजेश प्रजापति कल्लू खान जयकरन सेन राशिद संदीप चतुरेश(सागर) जीतू सोनी अखलेश संजू खान रिंकू चौरसिया भारत अहिरवार ख़ूबचन्द्र कुशवाहा सरताज छोटू रैकवार प्रमुख्य रूप से शामिल रहे।



