अधारताल तालाब परिसर में बना दिया कचरा घर

जबलपुर दर्पण। स्वच्छता की पाठ पढ़ाने वाला नगर निगम इन दिनों खुद अनपढ़ों की तरह काम करने में जुटा हुआ है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ जब ऐतिहासिक धरोहरों, तालाबों सहित अन्य स्थानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर व्यापक पैमाने में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है, तब वहीं प्रधानमंत्री के स्वच्छता के अभियान को नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी स्वयं पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वानगी प्राचानीकालीन अधारताल तालाब में देखी जा सकती है।
यहां पर नगर निगम के द्वारा कचरा डम्पिंग स्टेशन बनाकर तालाब के साफ व स्वच्छ वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। जिसको लेकर जय हो अधारताल विकास समिति के आशीष विश्वकर्मा, देवेन्द्र जायसवाल, संजय पाटकर, नरेन्द्र श्रीवास, महेन्द्र सेन, अमित विश्वकर्मा, असीम दास, आशीष तिवारी, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, मो सलीम, अम्बरीश राय आदि ने बताया कि कुछ दिनों से तालाब परिसर के प्रवेश द्वार पर ही नगर निगम के द्वारा कचरा डम्पिंग स्टेशन बनाकर कचरा एकत्रित करने का कार्य कर रहा है, जिससे पूरे अधारताल तालाब परिसर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है और यहां पर आने वाले नागरिक भी परेशान हो रहे हैं। जिसको लेकर जय हो अधारताल विकास समिति ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर कचरा एकत्रीकरण के कार्य को बंद करने की मांग की है।