सनातन संस्कृति का संवाहक है ब्राह्मण समाज

जबलपुर दर्पण। ब्राह्मण समाज सनातन संस्कृति का संवाहक रहा है। वह स्वयं की नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व और प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करता है और इसके लिए सदैव तत्पर रहता है।उक्त उद्गार कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में इंदौर से पधारे मुख्य अतिथि राम चंद्र दुबे ने व्यक्त किए। अतिथियों ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता तथा राष्ट्र व समाज के विकास में विप्र समाज के योगदान पर प्रकाश डाला। यह समारोह विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 108 द्वीपों का प्रज्वलन के साथ भगवान गणेश , मां लक्ष्मी तथा भगवान परशुराम का पूजन अर्चन कर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक के. के. शुक्ला ने सभा के सामाजिक कार्यों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में डॉ .संजय गौतम, शरद पाठक,गिरीश अवस्थी, प्रीती वाजपेई, डॉ. एच. पी. तिवारी,सतीश अवस्थी,चंद्रशेखर शर्मा,वीरेंद्र तिवारी व दीपक पचौरी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी, कमल किशोर तिवारी,आलोक मिश्रा,के .के.शर्मा, समीर दीक्षित,सुशील शुक्ला,सुनीति वाजपेई,मुन्ना लाल दुबे,प्रमीता शर्मा, पार्षद अदिति वाजपेई,शोभा तिवारी तिवारी,जागृति शुक्ला व रत्नेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।