कांग्रेस नेता के मारपीट की जांच और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करे प्रशासनः तरुण भनोत

जबलपुर दर्पण। दिनांक 17 नवंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बाद शाम 6 बजे के बाद अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद नरेन्द्र पांधे के साथ कथित तौर पर एक समूह के द्वारा गाली गलौज और मारपीट किया गया, जिसमे उन्हें गंभीर चोटें लगी और आसपास के क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित हो गया । वोटिंग के दौरान जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्थाओं का सारा जिम्मा चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन आयोग है, ऐसे में यह जबलपुर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे है कि पुलिस की मौजूदगी में आखिर एक समूह के द्वारा श्री पांधे के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट और हिंसक झड़प के आरोप पश्चिम विधायक तरुण भनोत ने लगाया है ।
इस मामले में श्री भनोत के साथ ही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, प्रदेश कांग्रेस सचिव गौरव भनोत, द्वारिका मिश्रा, केवल कृष्ण आहूजा, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चारों कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह गुर्जर, प्रमोद पटेल, सलिल चौकसे, डिक्की जॉन, पार्षद एवं एमआईसी मनीष पटेल, हेमलता सिंगरौल, गुड्डू तामशेतवार, शेखर सोनी, तुलसा प्रजापति, अनुपम जैन, दिनेश सिंगरौल, संजय राठौर, सचिन बाजपाई, मिथुन शिवहरे, बलवंत यादव सहित कांग्रेस के सभी पूर्व पार्षद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से इस मामले में जिला प्रशासन पर घोर लापरवाही और सत्तापक्ष के दवाब में दोषियों पर कार्यवाही नही किए जाने का आरोप लगाया है और मांग की गई है कि जिला प्रशासन तत्काल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों का कठोर कार्यवाही करे ।