संजीवनी नगर क्षेत्र में:लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर घटना स्थल पहुंचे
नगर संवाददाता/जबलपुर दर्पण। संजीवनी नगर थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार गौतम नगर ग्राम अंधुआ ने रात घर में घुसकर किसी अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर पैसे व जेवर की लूट करके फरार हो गए,अजय रैकवार की रिपोर्ट पर धारा 392,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह है मामला,संजीवनी नगर एवं चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर तत्काल मौके पर पहुंचे,अजय रैकवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहता है। ड्राइवरी का कार्य करता है 22-2-22 को अपने परिवार के साथ घर पर था। शाम के समय कुछ आवाज आई तो पत्नी से कहा देखो कौन है उसकी पत्नी दरवाजे में खड़ी होकर देखी गेट से चार व्यक्ति मुंह बांधे हुये अचानक घर के अंदर आ गये और उनमें से एक व्यक्ति ने कट्टा दिखाकर बोला कि चुपचाप रहना नहीं तो गोली मार देगें,वह चुप हो गया,उन लोगों ने उसके एवं उसकी पत्नी के हाथ पीछे बांध दिये और हम लोगों के मोबाइल लेकर छुपा दिया,उसके पर्स में रखे 2 हजार रूपये निकाल लिये और आलमारी में रखे 4 हजार रूपये नगद,व जेवर कुल कीमत लगभग 15 हजार रूपये के निकाल लिये और हम लोगों को बंधा छोड़कर दरवाजा बाहर से बंद करके चले गये। बेटी ने उसके हाथ खोले तो उसने पत्नी के हाथ खोले,दरवाजे पर जाकर देखे तो दरवाजा बाहर से बंद था आवाज लगाने पर मोहल्ले की आंटी ने दरवाजा खोला। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे



