में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई 7 दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्सना झारिया के मार्गदर्शन में एवं दल- नायिका शिखा वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर प्रारंभ हुआ।
शिविर के प्रथम दिवस में ग्रुप नम्बर एक स्वच्छता , ग्रुप दो और 3 को भोजन का कार्य , ग्रुप नंबर 4 को परियोजना कार्य दिया गया।
शिविर में अर्थशास्त्र विभाग से आदरणीय प्रीती कौरव मैम एवं रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा उपस्थित रहे ।
रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना बैच एवं अन्य जानकारी दीं ।
शिविर में रासेयो सह दलनायिका राशिका चौरसिया, कोर सदस्यों में साक्षी पाठकार, नेहा चौधरी, रौशनी चौधरी, श्रुति गुप्ता एवं स्वयंसेवक प्रिया सिंह ठाकुर, समीक्षा नेमा, मनोरमा पाठक , पलक गुप्ता , सुजीता वर्मा , कविता यादव , साक्षी पटेल , चांदनी मेहरा, कंचन मेहरा, मुस्कान मेहरा , प्रतीक्षा भारती , निधि जाटव , पलक कहार , प्रियल विश्वकर्मा , अफसाना बानो, सविता ठाकुर , दीपिका जाटव, आफरीन नाज़, निशा लोधी, अनीता वंशकार, महक मेहरा, दिव्या जाटव, नंदनी ठाकुर, सुहानी मेहरा, शिखा लोधी, रौशनी काछी , अंजना जाटव, नीतू विश्वकर्मा , खुशी पाण्डेय, श्रेयांशी मिश्रा , लवली विश्वकर्मा , अंजना यादव, ज्योति चौधरी , रश्मि चौधरी, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।