राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का ग्राम डोकरघाट में सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर संपन्न
जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्सना झारिया , सह प्रभारी प्रो.प्रीति कौरव के मार्गदर्शन में एवं दलनायिका शिखा वर्मा के नेतृत्व में ग्राम डोकर घाट में सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । शिविर के सातवें दिवस में स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी के पश्चात बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्स्ना झारिया , सह प्रभारी प्रो. प्रीती कौरव , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा , प्रो. अमित ताम्रकार , प्रो. रानी कुमारी , प्रो. शोभा मिश्रा एवं ग्राम डोकरघाट की सरपंच महोदया के द्वारा सवयंसेवकों को प्रमाणपत्र एवं मैडल वितरित किए गए तपश्चात
समापन सत्र का आयोजन किया गया ।
समापन सत्र में समूह नायकों द्वारा अपने-अपने ध्वज निकालकर कोर सदस्यों को दिए गए और कोर सदस्यों द्वारा ध्वज एकत्रित करके दलनायिका को सौंपे गए एवं दलनायिका के द्वारा सभी ध्वज एवं विसिल कार्यक्रम अधिकारी जी को सौंप गए । इस प्रकार समापन सत्र संपन्न हुआ तत्पश्चात सभी स्वयंसेवक अपने-अपने घरों को वापस गए । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयंसेविका ईशा राजपूत , प्रिया ठाकुर , समीक्षा नेमा , श्रद्धा बाकोड़िया , एवं कोर सदस्य साक्षी पाटकार, नेहा चौधरी , रोशनी चौधरी , मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता एवं अन्य स्वयंसेवकों में पलक गुप्ता, मनोरमा पाठक, कविता यादव , सुहानी यादव , चित्रा जाटव , आकांक्षा मेहरा , साक्षी पटेल , प्रतिभा भारती , निधि जाटव , चरनप्रीत कौर, निधि लोधी , अंजना जाटव , पलक कहार , प्रियम विश्वकर्मा , मुस्कान मेहरा , अफसाना बानो , सविता ठाकुर , दीपिका जाटव , आफरीन नाज , निशा लोधी , अनीता वंशकार , महक मेहरा , दिव्या जाटव , नंदिनी ठाकुर , चांदनी मेहरा , सुहानी मेहरा , शिखा लोधी , रोशनी काछी , अंजना यादव , खुशी पाण्डेय , मुस्कान प्रजापति , लवली विश्वकर्मा , श्रेयांशी मिश्रा , ज्योति चौधरी , रश्मि चौधरी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहीं ।