नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित हुई राजस्थान की उत्कृष्ट महिलाएं

जबलपुर दर्पण। श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा रविवार 17 मार्च 2024 को जयपुर में नारी शक्ति अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।
साहित्यकार एवं शिक्षक गुरुदीन वर्मा के अनुसार समारोह में राजस्थान हाई कोर्ट की अधिवक्ता बिना कुमारी, कथक डांसर दृष्टि राय, मार्शल आर्ट कृष्णा कुमारी, सेल्फ डिफेंसड मास्टर रश्मि नामदेव, समाज सेवा में रिया डागरा, मॉडलिंग के क्षेत्र में संजना टांक, सोशल एक्टिविस्ट कविता पंजवानी, महिला उद्यमी अंजलि सुनेजा को नारी शक्ति अवार्ड-2024 से नवाजा गया, साथ ही समारोह में पहुंची 210 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
समिति के संस्थापक/अध्यक्ष चन्द्रमोहन चहेता ने बताया कि समारोह में राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह जी मुख्य अतिथि रही एवं RPF इंस्पेक्टर नीलू गोठवाल, महिला उद्यमी बबीता शर्मा (पुष्पक कोरियर), कोमल माहर विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम संयोजक बबीता शर्मा, इंदिरा बंसल, ललित टांक रही।
इस मौके पर संस्था के मुकेश अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, दीपक माहेश्वरी, डॉ. ललित वर्मा, विकास माथुर, राजकुमार बैरवा, धर्मेंद्र लोदिया, रमेश चंद टांक, गुरुदीन वर्मा, पंकज जैन, विष्णु परासर, दामोदर टाटीवाल, लावीना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



