पन्ना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5

श्यामगीरी और धाम मोहल्ला में मिले 1-1 नए पॉजिटिव
पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एल के तिवारी ने बताया कि आज शुक्रवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें एक पन्ना नगर के धाम मोहल्ला से एक युवक है जो गुजरात से आया है और दूसरा पन्ना के कल्दापठार के ग्राम श्यामगीरी का है, ये भी गुजरात से ही आया था।दोनों लक्षण के आधार पर कोविड केअर सेंटर में लाये गए थे। जिनकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। दोनों के प्राथमिक संपर्क के लोगों की पूछताछ की जा रही है और उनको आइसोलेट किया का रहा है।इन दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 6 हो गई है।जिसमें ग्राम हरदी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज घर जा चुका है।इस प्रकार अभी जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है।



