नगर निगम द्वारा सड़कों के निर्माण संबंधी विशेष बैठक महापौर ने बुलाई

सतना जबलपुर दर्पण। नगर पालिक निगम महापौर कक्ष में आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के इंजीनियरों सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्षा उपरांत सतना नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना पर विचार–विमर्श करना था। बैठक में विस्तृत चर्चा उपरांत यह सुनिश्चित किया गया कि जिन स्थानों पर नागरिकों से बरसात के बाद सड़क निर्माण का वादा किया गया था अथवा जिन स्थानों पर वर्षा के कारण निर्माण कार्य बाधित हुआ था, वहाँ का कार्य शीघ्रातिशीघ्र एवं शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभावित वार्ड में सड़क निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा की जाए तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो। साथ ही यह भी तय किया गया कि नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।



