स्वतंत्रता पत्र देकर एलआईसी अभिकर्ता को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत डूंगरिया गांव निवासी एलआईसी अभिकर्ता रम्मू सिंह ठाकुर को एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीनियर अधिकारियों के द्वारा शील्ड व प्रशंसा पत्र सौंपकर अभिकर्ता को सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि श्री ठाकुर एलआईसी अभिकर्ता के रूप में लंबे समय से सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं,ज्यादा से ज्यादा खाता धारकों को एलआईसी से सुरक्षित बीमा करा रहे हैं। बताया गया कि अभिकर्ता को उत्कृष्ट कार्य करने पर सीनियर अधिकारियों ने पिछले दिनों स्वतंत्रता पत्र सौंपते हुए, गले में पहनाया है तथा आगे और अच्छे से क्षेत्र में रहकर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशंसा पत्र मिलने के बाद शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों व सैकड़ों खाताधारकों ने श्री ठाकुर को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। स्वतंत्रता पत्र मिलने से श्री रम्मू सिंह ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए सीनियर अधिकारियों व समस्त खाता धारकों को धन्यवाद प्रेषित किया है।



