थैलेसीमिया की जांच से खत्म होगी बीमारी: इशिता विश्वकर्मा
जबलपुर दर्पण। हम हैं न फाउण्डेशन अपनी खुशी पहल के तहत निरंतर पीडि़त, बीमार व जरूरतमंद लोगों को खुशियां प्रदान करते हुए आ रहा है और देश व समाज सेवा के लिए काम कर रहा है। इसी क्रम में हम हैं न फाउण्डेशन की सदस्य व छोटी लता के नाम से संगीत व टीव्ही की दुनिया में मशहूर कलाकारा इशिता विश्वकर्मा ने अपना जन्मदिन जिला अस्पताल विक्टोरिया के बच्चा वार्ड में पहुंचकर थैलेसीमिया, सिकिलसेल व अन्य बीमारियों से पीडि़तों के साथ मनाया और उन्हें खुशियां प्रदान करने का प्रयास किया।
इस दौरान इशिता विश्वकर्मा ने बताया कि थैलेसीमिया एक ऐसी अनुवांशिक बीमारी है, जिससे पीडि़त को जीवन भर ब्लड चढ़ाया जाता है और पीडि़त के साथ-साथ उनके परिवारजन भी बहुत परेशान रहते हैं, इसलिए इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए उन्होंने विवाह के पूर्व युवक-युवती की कुण्डली मिलान की तरह थैलेसीमिया की जांच अनिवार्य रूप से करवाने और गर्भधारण करने वाली प्रत्येक महिलाओं से भी थैलेसीमिया की जांच आवश्यक रूप से करवाने की अपील की है, ताकि थैलेसीमिया की बीमारी को रोका जा सके। जिला अस्पताल विक्टोरिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशीष विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, प्रशस्त आयुष विश्वकर्मा, गया प्रसाद विश्वकर्मा, शुभम वैद्य, कदरी खान आदि मौजूद रहे।