भालू के हमले से युवक बुरी तरह हुआ घायल

अनूपपुर से विकास ताम्रकार की खबर। अनूपपुर वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ग्राम मुंडा निवासी 47 वर्षीय डीमन पिता स्वर्गीय पुखराज राठौर जो आज सुबह 6:00 बजे घर के पीछे बाड़ी में दिशा मैदान के लिए गया रहा तभी वहां अपने 2 शावकों के साथ विचरण कर रही मादा भालू ने अचानक हमला कर उसे जमीन में गिरा देने बाद जबड़े से सिर की चमड़ी नोच ली वहीं बीच-बचाव करने पर हाथ को भी जबड़े से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,गंभीर रूप से घायल डीमन बाड़ी से 100 मीटर दूर अपने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दिए जाने पर परिजनों द्वारा किए गए 108 एंबुलेंस को सूचना पर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया जहां डॉ,एस,के, खन्ना द्वारा प्राथमिक उपचार बाद मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रिफर किया गया जिला चिकित्सालय अनूपपुर में डियूटी चिकित्सक द्वारा भालू से गंभीर रूप से घायल डीमन का उपचार प्रारंभ कर भर्ती कर किया गया।
घटना की जानकारी पर परिक्षेत्र सहायक जैतहरी वेंकटनगर आर, एस,शर्मा जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी व वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल जिला चिकित्सालय पहुंचकर मादा भालू के हमले से घायल धीमन राठौर से मुलाकात कर उपचार की जानकारी लेते हुए प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की।



