श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की अगवानी में इंद्र देव ने की अमृत वर्षा भक्तों ने उतारी आरती

जबलपुर दर्पण। जबलपुर में पंढरपुर महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल माता रखुमाई की 18 दिवसीय आराधना पश्चात मुख्य महोत्सव विगत 10 वर्ष से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर की वार्षिक वारी यात्रा आषाढ़ी एकादशी को दत्त मंदिर से प्राचीन विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक निकली।
प्रति वर्ष आषाढ़ी एकादशी पर प्रसिद्ध वारी यात्रा व हरिनाम संकीर्तन यात्रा दत्त मंदिर गोलबाजार से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज चौक से कोतवाली थाना , छोटे महावीर, सराफा बाजार, कोतवाली से विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल में संपन्न हुई।
विठ्ठल वारी यात्रा में श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज, संत एकनाथ, संत सेना जी महाराज, संत नामदेव की पादुकाएं, संतों की पालकी, मराठी भाषियों का वारी बैंड, ढोल ताशे, संत गजानन महाराज का रथ, और संस्कार धानी के कौने कौने से संकीर्तन मंडल जय जय विठ्ठल जय हरि विठ्ठल का नाम संकीर्तन करते हुए पैदल दिंडी करते हुए चल रहे थे, महाराष्ट्र की झलक जबलपुर में देखने को मिली विठ्ठल वारी बैंड बजाते हुए आशुतोष गोडबोले,सर्वेश परांजपे,आशय मस्के केयूर चौधरी, साईं कृष्णा पाटिल,सजल साहडे, ज्ञानेश पोहरकर,अथर्व बेहरे, नेत्रा, समीक्षा,सर्वेशा, निशिगंधा, वहीं 10 वर्ष से छोटे बाल वारी बैंड दल के प्रसन्न मुजूमदार, वैदिक, कुबेर, श्रीदा, मल्हार,लोणकर, अंजिक्य सोमण सहित सभी बच्चे उमंग उत्साह से ढोल ताशे बजाते हुए चल रहे थे ।
वारी यात्रा में विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले, पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर, कविता रैकवार, विनय सक्सेना, रमेश श्रीवास, सौरभ नाटी शर्मा,अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे।
विठ्ठल वारी यात्रा,श्रीहरि नाम संकीर्तन में जया पागे, छाया बापट, रंजना वर्तक, प्रेरणा पोहरकर, निधि सवडतकर, अमिता नाजवाले, भालेराव, वर्षा पिंगले, मंजूषा, महाराष्ट्र सामाजिक मंडल शास्त्री नगर मेडिकल कॉलेज के प्रवीण विप्रदास अनंत पनके, प्रवीण मुजूमदार , विजय करकरे, संजीव आंवले, मोड़क, सहित मराठी भाषिक अभंग विठ्ठल भजन गाते हुए चल रहे थे।
वारी महामंडल के सदानंद गोडबोले,मनीष नाजवाले, संजय आपटे, गिरीश मैराल, किशोर कलमकर, विजय भावे, संतोष गोडबोले , हेमंत पोहरकर, मुरली पालंदे, हर्षल पुणतांबेकर, राजेश चौधरी, विवेक मैराल, मुकेश कोली, विश्वास पाटंणकर, धनाजी पटिल, भास्कर वर्तक, सुनील देशपांडे, ,श्वेता गोडबोले, छाया दंवडे , सुगंधा,मंजू देशमुख, प्रकाश वाते, सुरेश मुंजे, अभय सवडतकर, श्रीकांत बापट, सचिन, अजय बक्षी, प्रदीप फाटक, मनोज चौधरी, सहित आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर , मराठी भाषियों, वारकरी भक्तों की उपस्थिति रही।
विठ्ठल वारी यात्रा का सनातन धर्म महासभा, समरसता सेवा संगठन, गलाई संघ सराफा बाजार, सराफा ऐसोसिएशन, कायस्थ परिवार, साहू समाज, हरदौल मंदिर लार्डगंज, सहित अनेक मंचों से आरती पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया।
श्री विठ्ठल अभंग भजन कानाडी राजा विठ्ठला दत्त मंदिर गोलबाजार में सायं 5 बजे से आयोजित हैं



