जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

सवारी ताजियों का आख़री सफर आज

जबलपुर दर्पण। शहादत के पर्व मुहर्रम की आज यौमे आशूरा ( यौमे शहादत) है। तारीखे कर्बला के अनुसार पैगम्बरें इस्लाम हजरत मुहम्मद ( सल्ल. ) के नवासे हजरत इमाम हुसैन अपने 72 जानिसारों के साथ कर्बला के मैदान मे तीन दिन प्यासे रहकर दसवीं मुहर्रम यौमे आशूरा को शहादत का जाम नोश फरमाया। इमाम आली मुकाम की शहादत बातिल ( असत्य) पर हक ( सत्य) की फतह ( जीत) का एलान है। शहीदे आज़म की बेमिशाल क़ुर्बानी का पैगाम है की सतपुरुष असत्य के समक्ष कभी नतमस्तक नहीं होते भले ही उन्हें प्राणोत्सर्ग
हि क्यों ना करना पड़े।

सामूहिक जुलूस – बुधवार को दोपहर जुहर की नमाज अदा करने के बाद नगर की विभिन्न स्थानों से सवारी ताजियों के जुलूस निकलेंगे। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे लंगर बाटने वाले वाहन भी शामिल होंगे। शहजादा ए मुफ़्ती ए आज़म सूफ़ी जियाउल हक़ कादरी बुरहानी भी लंगर ए आम मे शिरकत करेंगे। बहोराबाग़, चार खम्बा, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, कोतवाली, कमानिया, बड़ा फुहारा, बलदेव बाग़, आगा चौक होते हुए जुलूस रानीताल कर्बला पहुंचेगा। जहाँ परंपरानुसार ताजिये सवारी ठंडे किये जाएंगे। जुलूस मे शामिल लंगर बाटने वाले वाहन आगा चौक से रानीताल मार्ग मे आगे बढ़ जायेंगे ।

गढ़ा, सदर – छावनी क्षेत्र सदर मे सवारी ताजियों का जुलूस शाम 4 बजे निकाला जाएगा । जो सदर बाजार की गलियों मे गस्त उपरांत रानीताल कर्बला जाएगा और सवारी ताजिये ठंडे किये जाएंगे। इसी प्रकार गढ़ा में भी सवारी ताजियों का जुलूस शाम 4 बजे निकाला जाएगा । जो आनंद कुंज, गढ़ा बाजार, त्रीपुरी चौक होते हुए सूपाताल कर्बला पहुंचेगा जहाँ परंपरानुसार ताजिये सवारी ठंडे किये जाएंगे।

अफ्तार ए आम- मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे अनेक स्थानों पर यौमे आशूरा के रोज़े पर सामुहिक रोज़ा अफ़तार का आयोजन किया गया है । इसी कड़ी मे रानीताल ईदगाह, आगा मोहम्मद साहब की दरगाह मे भी रोजेदारों के लिए अफ्तार ए आम का एहतेमाम किया गया है। 9वी मुहर्रम पर नये मुहल्ले मे फ़िदायने शहीदाने हुसैन कमेटी द्वारा अफ्तार ए आम का एहतेमाम किया गया। समाजसेवी पप्पू वसीम खान, इमरान खान, आसिफ खान सहित हजारों लोगों ने शिरकत की।

आगा दरगाह में ज्यारत- दसवीं मुहर्रम यौमे आशूरा के मौेके पर आगा चौक स्तिथ हजरत आगा मोहम्मद साहब की दरगाह मे हजरत मौला अली, हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन के मुए मुबारक व हजरत अब्बास अलमदार के परचम की ज्यारत कराई जाएगी। मुतवल्ली सैयद लियाकत अली ने अक़ीदतमंदो शिरकत की गुजारिश की है।

शिया समुदाय- नगर की शिया समुदाय द्वारा प्रातः 7 बजे आमाले आशूरा अदा करने पश्चात गलगला स्तिथ शिया इमामबाड़े मे मजलिस होगी। मजलिस उपरांत अलम जुलूस निकलेगा । जिसमे शिया नौजवान मातम करेंगे। अलम जुलूस फूटाताल, खटीक मुहल्ला, होते हुए सिटी कोतवाली पहुंचेगा। जहाँ मौलाना सादिक अब्बास साहब तक़रीर बयान करेंगे। तक़रीर उपरांत जुलूस बड़ा फुहारा निवाडगंज बलदेवबाग़ होते हुए रानीताल कर्बला मे जुलूस का समापन होगा। रात्रि 8 बजे शिया इमामबाड़े मे शामे गरीबा की मजलिस होगी। रात भर गूंजा या अली या हुसैन – शहादत की रात मे रोशनी से नहाई सड़को पर भारी जनसैलाब उमड़ पढ़ा। देर रात्रि तक सवारीया गस्त करते हुए मदार छलला पहुंची। ताजिये सिटी कोतवाली के सामने ज्यारत के लिए लाए गये। रात भर या अली या हुसैन के नारों से शानदार सजावट से सजी सड़के गूंजती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page