मुख्यालय स्तरीय राजस्व कर्मी लगा रहे शिविर, जमीन संबंधित विवादों का निपटारा
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिले में राजस्व विभाग के राजस्व महा अभियान के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, आपसी बटवारा, नक्शा खसरा आदान प्रदान एवं अन्य राजस्व से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में विकासखंड तहसील स्तर पर राजस्व अधिकारियों के द्वारा जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। पटवारी जितेन्द्र साहू नेवसा द्वारा बताया कि राजस्व महा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 जुलाई 2024 को राजस्व अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत नेवसा के नयेगांव रैयत/माल में लगाया गया। जिसमें पटवारी ने जमीन से संबंधित रिकार्ड, बी-1 बाचन किया। नामांतरण, पीएम किसान, केवायसी, एनपीसीआई, आदि की जानकारी दी। दोनो ग्रामों से नामांतरण के तीन केस प्राप्त हुए। गांव के स्थानीय लोगों के बीच दो पक्षो के बीच में रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था। जिसका आज नेवसा में उपस्थित होकर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइस देकर विवाद को समाप्त किया। आने वाले समय के लिए रास्ते को तुरंत मौके पर ही सर्व सहमति से खोला गया।