शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

जबलपुर दर्पण । 75 वे गणतंत्र दिवस 2024: इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की थीम ‘ विकसित भारत’ और ‘भारत: लोकतंत्र की मातृका’।जो भारत की आकांक्षाओं और लोकतंत्र के पोषक के रूप में उसकी भूमिका का प्रतीक है। भारत आज (26 जनवरी, शुक्रवार) अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जो 1950 में इसी दिन संविधान को अपनाने का प्रतीक है।इसी उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज कों फेराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया सभी ने मिलकर हमारे सविधान के आदर्शो कों और उसकी परिपक्वता को नमन किया। बी के वर्षा, बी के अनिल, बी के वीरेंद्र, बी के परेश समेत सभी भाई बहनें कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



