कोविड महामारी के दौर में आयुष्मान विभाग भाखा निरंतर निभा रहा अहम भूमिका

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। समनापुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आयुष विभाग द्वारा कोविड महामारी के दौरान अहम भूमिका निभा रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क वितरण व औषधि, काढ़ा सहित अन्य का वितरण भी घर-घर जाकर किया जा रहा है। कोविड महामारी के दौरान आयुष विभाग के कार्यकर्ता युद्ध-स्तर पर कार्य कर रहा है। बताया गया कि मार्च, अप्रैल और मई माह में शासकीय आयुर्वेद औषधालय भाखा में पदस्थ प्रभारी अधिकारी शोभा दुबे द्वारा आयुष विभाग के होम कोरेन्टीन मरीजों को समनापुर मुख्यालय में आयुर्वेदिक दवा तथा काढ़े का वितरण डोर-टू-डोर गांव गांव जाकर किया गया। जहां लोगों को मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है, वही उनके द्वारा प्रतिदिन अपनी संस्था में भी लोगों को त्रिकटु काढ़ा एवं आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण किया जा रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य मैं सुधार होने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता लाने में मदद मिल रही है।



