भगवान श्री लीला पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस श्री जन्माष्टमी पर्व पर दिव्य /भव्य शोभायात्रा
जबलपुर दर्पण । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिनांक 26 अगस्त 2024* सोमवार को अपरान्ह 2.00 बजे को श्री सनातन धर्म तिराहा (पुराना मोटर स्टैंड) से विशाल शोभायात्रा श्री नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ स्वामी नरसिंगदास जी महाराज के पावन सानिध्य एवं नगर के सभी मठ मंदिरों के पूज्य संतों की उपस्थिति में निकाली जावेगी । शोभायात्रा में मुख्यतः श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर,श्री राम मंदिर मदन महल ,श्रीकृष्ण मंदिर छोटी ओमती, श्रीकृष्ण गोपाल मंदिर घमापुर, जय श्री कृष्णी महासभा बाई का बगीचा, श्री जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक ,श्री रामलीला समिति गढ़ा ,नरसिंह मंदिर गीताधाम सहित अनेक धार्मिक,सामाजिक ,सांस्कृतिक संस्थाएं मनोहारी सजीव झांकियों के साथ सम्मिलित होंगी ।
शोभायात्रा श्री सनातन धर्म तिराहा (पुराना मोटर स्टैंड) से प्रारंभ होकर नगर निगम चौराहा,मालवीय चौक,सुपर मार्केट, लॉर्डगंज,बड़ा फुहारा से कोतवाली , मिलौनीगंज चौक ,गोपाल लाल जी मंदिर हनुमानताल से घोड़ानक्कास बड़ी खेरमाई होते हुए समापन स्थल भानतलैया स्थित त्रिमूर्ति गणेश मंदिर में धर्मसभा के साथ समापन होगा,
शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आवाहन श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, अशोक मनोध्या,गुलशन मखीजा, शरद काबरा , प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, लकी भाटिया,विध्येश भापकर, जगदीश साहू, पप्पन मिश्रा, डॉ संदीप मिश्रा, राजेन्द्र यादव,मनोज नारंग, नीरज मिश्रा, मनोज पटेल सहित श्री सनातन धर्म महासभा जाबालीपुरम ने किया है