सिटी स्कैन करवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, जिले में ही मिलेगी इलाज की सुविधा

जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने जिले में सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच की गई है, जिससे अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि जिले में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर इजाफा देखा जा रहा है,कोरोना महामारी से निपटने में जिले का चिकित्सकीय स्टाफ जी-जान से जुटा हुआ है और संक्रमितों को बड़ी संख्या में उपचार देकर स्वस्थ कर रहा है। बताया गया कि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन न होने से भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले को सिटी स्कैन मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी अनुसार प्रदेश सरकार ने डिण्डोरी सहित प्रदेश के 30 अन्य जिलों में सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया है, स्वास्थ्य संचालनालय ने उक्त संबंध में वेंडर की जानकारी कलेक्टर को प्रेषित भी कर दी गई है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले में ऑक्सिजन, रेमीडिसिवर सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कोई कमी नही है, कोविड की पुष्टि होते ही तत्काल उपचार प्रारम्भ कराया जा रहा है जिसके परिणाम बेहतर आये हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय में ऑक्सिजन प्लांट शुरू हो जाएगा और अतिरेक ऑक्सिजन क्षमता की श्रेणी में जिला शुमार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री व सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने जिले को 50 ऑक्सिजन बेड प्रदाय किये हैं जो स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करेंगे।नरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार ने तेजी से कोविड के नियंत्रण के लिए कदम उठा महामारी को नियंत्रित करने में सफल रही है उन्होंने सभी से सहयोग का आह्वान करते हुए प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन की अपील की और टीकाकरण करवा खुद को सुरक्षित रहने की अपील की।



