अक़ीदत से पेश की चादरें

गौस अलमदद के नारों से गूंजी मदन महल पहाड़ी
जबलपुर दर्पण। मदन महल पहाड़ी पर स्तिथ हजरत पीराने पीर की दरगाह मे मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेले का एहतेमाम किया गया। इस मौक़े पर हजारों जायरीनों ने दरगाह मे चादरें शरीफ पेश की । मेले मे हिंदु मुस्लिम धर्मालंबियों ने अकीदत के साथ एक साथ सलामी पेश की। मेले मे बच्चों के सामान व खाने पीने के अनेक स्टाल लगे हुए थे। दूर दराज से आये जायरीनों ने हाजरी पेश कर मेले का आनंद लिया।
जल्सागाह मे – अपरान्ह बाद नमाज जुहर मुतवल्ली सैयद कादिर अली कादरी की सदारत मे आयोजित जल्साए गौसिया मे सज्जादानशीन बासित कादरी ने मनक़बत पाक पेश की । हिंदु मुस्लिम धर्मालम्बियों को सम्भोधित करते हुए सज्जादानशीन सूफी मुबारक कादरी ने फरमाया की संस्कारधानी के संस्कारो की मिसाल है मदन महल दरगाह शरीफ। यहाँ हिंदु मुस्लिम एक साथ हाजरी पेश करते है और अमन शांति एकता का संदेश देते है। इस दौरान सूफी बाबर खान बन्दानवाजी, सूफी शफीक बाबा, सूफी असरार चिस्ती साबरी, इमरान खान आदि सिलसिलों के सूफी मौजूद रहे।
दस्तारबन्दी – सज्जादानशीन निजाम कादरी, आफ़ताब कादरी, असगर कादरी, इनायत कादरी, अब्बू बाबा कादरी, शराफत कादरी ने हाजरीन का दस्तारबन्दी का इस्तकबाल किया। आबिद अली, सलामत अली, अंसार कादरी, इदरीस कादरी, याक़ूब अली शाह, जलील शाह, आदि ने तबरुख पेश किया। सांय मगरिब की नमाज बाद सालातो सलाम पेश किया गया।
तीसरा मेला – सज्जादानशीन अरशद कादरी ने बताया की आगामी 17 अक्टूबर जुमेरात को तीसरे उर्स मेले का एहतेमाम किया जायेगा।