पन्ना टाइगर रिजर्व मे फिर हुई बाघिन की मौत

पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे लगातार टाईगरो के शिकार हो रहें है तथा लगभग दो वर्ष मे दस से अधिक टाईगरो की मौत हो चुकी है। जिससे टाईगर रिजर्व के अधिकारीयों की निष्क्रिय कार्य प्रणाली संदेह के घेरे मे है। फिर से टाईगर रिजर्व क्षेत्र की रमपुरा बीट मे मादा बाघ पी 213 (63) म्रत अवस्था मे पाई गई है। जिसके गर्भ मे दो बच्चे भी थें उक्त बाघिन लगभग 3 वर्ष की थी लगातार बाघो की मौत से टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे हडकंप की स्थिती है क्योकी दो सप्ताह पूर्व ही बाघ हीरा का शिकार भी सतना जिले के चित्रकूट के जंगल मे किया गया था। जिसकी जांच अभी पूरी तक नही हुई है और फिर से टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे मादा बाघिन की मौत से हडकंप की स्थिती उत्पन्न हो गई है। बहरहाल टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक द्वारा जारी किये गयें प्रेस नोट मे बताया गया कि उक्त बाघिन की मौत सामान्य परिस्थीयों मे हुई है किसी प्रकार के शिकार या अन्य अवैध गतिविधियों के साक्ष्य नही मिले है। लेकिन जिस प्रकार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बाघो की मौत हो रही है वह एक सोचनीय पहेलू है।



