सांसद खेल महोत्सव का धौहनी के मझौली में भव्य आयोजन

सीधी जबलपुर दर्पण। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत संपन्न कराए जा रहे खेल स्पर्धा जिसका शुभारंभ सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा स्वयं खेल कर 17 नवंबर को किया। उक्त आयोजन प्रत्येक विधानसभा में किया जा रहा है इसी कड़ी में धौहनी विधानसभा के क्षेत्र मझौली ब्लाक में खेल का भव्य आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली प्रांगण में नगर अध्यक्ष मझौली लवकेश सिंह के मुख्य अतिथि तथा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी के अध्यक्षता में कराया गया। जहां विशिष्ट अतीत के रूप में नगर उपाध्यक्ष मझौली उदयभान यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बीडी रावत, प्राचार्य कन्या राजेंद्र सिंह, सांदीपनि मझौली के एल विश्वकर्मा, ताला अमरदीप सिंह मंचासीन रहे।
उक्त खेल स्पर्धा का आयोजन सांसद खेल महोत्सव समिति के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक अधिकारी सरोज पटेल तथा खेल प्रभारी प्रकाश कुमार गौतम के देख रेख में सुंयोजित ढंग से संपन्न कराया गया। जहां पर मझौली क्षेत्र की वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बालक-बालिका की अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में 7, खो-खो में 10, कबड्डी में 13, कुल 30 टीमों ने भाग लिया। जहां वॉलीबॉल बालक वर्ग में पथरौला विजेता, मझौली उपविजेता, बालिका वर्ग में मझौली विजेता, मझौली मॉडल स्कूल उपविजेता, कबड्डी बालक वर्ग में मझौली विजेता, ताला उपविजेता, बालिका वर्ग में दादर स्पोर्ट क्लब विजेता, विराट स्पोर्ट क्लब जोगी पहाड़ी उपविजेता, खो-खो बालक वर्ग में मझौली विजेता, धनौली उपविजेता, बालिका वर्ग में मझौली विजेता, धनौली उपविजेता रही। जिन्हें सांसद खेल महोत्सव 2025 का विजेता तथा उपविजेता कप मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष लवकेश सिंह एवं उपस्थित अधिकारीयों- कर्मचारीयों के हाथों सांसद कप से नवाजा गया। इस दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया विलुप्त हो रहे खेलों को हमारी सरकार एवं सांसद द्वारा पुन: प्रभाव में लाया गया है। खेल का मैदान युवाओं को न केवल मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें नशा, अपराध और नकारात्मक प्रवृत्तियों से भी दूर रखता है। सामाजिक समरसता एवं स्वस्थ रखता है। हमारा प्रयास रहेगा की अभी खेल स्पर्धा का बड़ा आयोजन अपने क्षेत्र में हो। इस दौरान बालक बालिकाओं के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षक शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु से पूरा प्रांगण खचाखच भारत रहा।
इन्होंने निभाई सक्रिय भूमिका-इस खेल स्पर्धा में खेल युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक अधिकारी सरोज पटेल तथा खेल के प्रभारी बनाए गए प्रकाश कुमार गौतम के साथ देवेंद्र सिंह, कनक द्विवेदी, राजेश शर्मा, पन्नालाल सिंह, पवन द्विवेदी, आकाश गौतम, विराट गुप्ता, शिवांश सिंह, बजरंगी रजक, कुलदीप केवट आदि के द्वारा रेफरी, स्कोरिंग, कमेंटेटर इत्यादि की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया तथा अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार खेल प्रभारी प्रकाश कुमार गौतम द्वारा ज्ञापित किया गया।



