अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस का चला प्रहार 2.0 अभियान

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान प्रहार 2.0 के तहत सीधी पुलिस को लगातार महत्वपूर्ण सफलताएं मिल रही हैं। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई अलग-अलग कार्यवाहियों में मादक पदार्थों की जब्ती करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 21 नवंबर 2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी पथरौला की पुलिस टीम ने ग्राम उदैसा में दबिश दी और प्रेमवती सिंह गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी बरहाई चौकी पथरौला को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5 किलो 60 ग्राम गांजा मूल्य लगभग 64 हजार रुपए बरामद किया गया। विधिसम्मत कार्रवाई उपरांत आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रीति वर्मा चौकी प्रभारी पथरौला, प्रआर रामचंद्र दीवान, शिवा द्विवेदी, आरक्षक दिवाकर सिंह, गेंदेलाल सिंह, बृजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा। वहीं 20 नवंबर 2025 को मुखबिर सूचना पर थाना बहरी पुलिस ने ग्राम रामडीह में रेड कार्रवाई की। संदेही मानबहादुर सिंह चंदेल को पकडक़र तलाशी ली गईय खेत की सूखी झाडिय़ों में छिपाई गई प्लास्टिक बोरी से 25 सीलबंद ओनरेक्स कफ सिरप प्रति शीशी 100 बरामद हुई। संदेही से वैध कागजात प्रस्तुत न होने पर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह सुनील उर्फ बेटू तिवारी के साथ मिलकर कफ सिरप की तस्करी व बिक्री करता है। बाद में सुनील तिवारी को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जहां से एक मोबाइल बरामद हुआ। दोनों के विरुद्ध धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। उक्त कार्रवाई में थाना बहरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, दधीच अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक संत कुमार, गोविंद नारायण, अरविंद यादव, आरक्षक नन्दलाल यादव का सराहनीय योगदान रहा।



