मुख्यमंत्री 264 करोड़ के विकास कार्य बालाघाट की जनता के लिए करेंगे लोकार्पित

61 करोड़ के निर्माण कार्यो का भी करेंगे भूमिपूजन
जबलपुर दर्पण । बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट में किसान सम्मलेन व दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिले के नागरिकों को करोड़ो रूपये की सौगात भी देंगे। उनके द्वारा 264 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए 78 विकास कार्यो का लोकार्पण व 61.93 करोड़ रुपये के नए कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा। साथ ही वे यहां 2520 दिव्यांगजनों को 2 करोड़ 64 लाख रुपये के सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे। लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में 20 ऑंगनवाड़ी केंद्र, 8 हाईस्कूउल, 4 सीएम राइज, 04 छात्रावास, 04 सड़के, 3 नवीन विद्युत उपकेंद्र सहित कुल 78 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं वे हितग्राही मूलक योजनाओं के हिग्राहियों को हितलाभ भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बालाघाट नगर के लिए दी जाने वाली सौगातों में हॉकी एस्ट्रो टर्फ और आधुनिक सीएम राइज स्कूल शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन बालाघाट के रेंजर महाविद्यालय में होगा। इस कार्यक्रम के इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव लांजी में कोटेश्वर महोत्सव में शामिल होंगे। लांजी में प्राचीन कोटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चन करने के पश्चात भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण कर रानी अवंति बाई स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शनिवार को जिले के नागरिको के लिए महत्वपूर्ण सौगात देने आ रहें है। उनके द्वारा लोकार्पित होने वाले विकास कार्यो में बालाघाट में 37.10 करोड़ की लागत से बनी सीएम राइज स्कूल व 7.26 करोड़ की लागत से बने हॉकी के एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण होगा। वहीं जिले के विभिन्न गावों में 5.6 करोड़ रुपये की लागत से बनी 20 आंगनवाड़ी केंद्रों, 27.09 करोड़ की लागत से बनी 7 हायर सेकेंडरी स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष, 21.29 करोड़ में 5 आदिवासी सीनियर छात्रावास भवन, 145.28 करोड़ के 4 सीएम राइज स्कूल, बैहर में 0.48 करोड़ की लागत का वन स्टॉप सेंटर, शासकीय शंकर शाव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में 0.71 करोड़ की लागत से 5 अतिरिक्त कक्ष, शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल मोहगांव का निर्माण कुल लागत 5.02 करोड़ और 1.31 करोड़ रुपये की लागत से बना वारासिवनी नवीन एसडीएम कार्यालय शामिल है। इनके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कुल 3.56 करोड़ के लोकार्पण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमे 17 सीसी रोड निर्माण कुल लागत 2.19 करोड़, 2 पुलिया निर्माण लागत कुल 0.40 करोड़, 3 नाली निर्माण लागत 0.54 करोड़, विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग लागत 0.05 करोड़, जैतपुरी हाईस्कूल में बाउंड्रीवाल लागत कुल 0.15 करोड़ और डुमरनाला अडोरी में 0.15 करोड़ की लागत से स्टॉप डेम के निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है। इस तरह मुख्य मंत्री डॉ. यादव कुल 264.42 करोड़ रुपये के 78 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।