मुर्गियों से भरा ट्रक पलटा

सिवनी. जिले के छपारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 44 पर बंजारी घाटी के पास सुबह 11 बजे मुर्गियों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर घायल हो गए।
ट्रक सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और छपारा पुलिस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में भर्ती कराया गया है।घायलों की पहचान बाकी
छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि NHAI की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पलटे हुए ट्रक को उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। हादसे के कारण मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर वनवे यातायात चालू किया गया है। पुलिस घायलों की पहचान और अन्य जानकारी जुटा रही है।



