बाकल थाने की घटना मे आया नया मोड़

कटनी जबलपुर दर्पण । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकल थाना क्षेत्र में बीती रात एक विवादास्पद घटना ने सबको चौंका दिया। बताया जा रहा है कि रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच कुछ लोग शिकायत दर्ज कराने बाकल थाना पहुँचे थे, जहाँ वाद–विवाद बढ़ गया। मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने पाँच लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
वहीं, अगले दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दो पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं। आरोप लगाया गया कि थाने में आकर कुछ लोगों ने मध्यप्रदेश पुलिस के उन कर्मियों से मारपीट की, जो बाकल थाने में पदस्थ हैं।
दूसरी ओर, करणी सेना के संभाग अध्यक्ष ने कटनी एस.पी. से मुलाकात कर एक अलग ही कहानी सामने रखी। उन्होंने बताया कि बाकल थाने में पदस्थ एक महिला पुलिस कर्मी के पति द्वारा करणी सेना से जुड़े लोगों के साथ बर्बरता और मारपीट की गई, तथा बाद में उन्हें सुबह छोड़ दिया गया।
अब सवाल यह उठता है — आख़िर कौन सच्चा और कौन झूठा?
इस पूरी घटना की सच्चाई का खुलासा तो पुलिस जांच के उपरांत ही हो पाएगा।



