कटनी में जलस्रोतों और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण का आरोप, समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

शहर में जलस्रोतों के अवरोध और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जे के मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. ए. के. खान के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर श्री यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें संबंधित निर्माण कार्यों की जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक निजी कॉलोनी “मित्तल टाउन” के निर्माण के दौरान क्षेत्र के पारंपरिक जल प्रवाह मार्गों को अवरुद्ध कर दिया गया है। खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्र से बहकर आने वाले एक पुराने नाले को कथित रूप से मोड़ दिया गया है, जबकि झिंझरी टंकी के पास स्थित नाले को पूरी तरह से पाट दिया गया है। इससे आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। डॉ. खान ने यह भी आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल खड़ी कर कब्जा कर लिया गया है। इसके साथ ही ग्राम सड़वारा स्थित कुम्हार मोहल्ला की रिकॉर्डेड सार्वजनिक सड़क को भी दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि वह इन गंभीर मामलों पर मूक दर्शक बना हुआ है। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपते समय पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



