पिपरिया ग्राम में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले बवाल, पंचों की हुई पिटाई

डिंडोरी जबलपुर दर्पण। बक्साइड खदान के लिए चर्चित बैगा बाहुल्य ग्राम पिपरिया का माहौल मंगलवार को उस समय बिगड़ गया जब ग्राम की ही महिला सरपंच के विरुद्ध चुने हुए पंचों द्वारा कुछ दिनों पूर्व लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था।उसी समय ग्राम पंचायत भवन में मतदान करने जा करीब डेढ़ दर्जन पंचों से सवार वाहन पर सरपंच समर्थित गांव के आक्रोशित लोगों ने अचानक हमला कर दिया।ग्रामीणों ने सरपंच के इशारे पर पंचों को गाड़ी से उतार कर मारपीट की। वाहन में पथराव किया। और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुस्से से आगबबूला लगभग पचास से ज्यादा ग्रामीण पंचों पर झपट पड़े जब तक वह संभल पाते सरपंच समर्थकों ने उन्हें गाली देकर पीटना शुरू कर दिया।माहौल बिगड़ता देख कुछ पंच जान बचाकर गांव के जंगल की तरफ भागे और कुछ पंचों को सरपंच समर्थित लोग अपने साथ जबरन ले गए।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर किए गए बवाल के बाद आखिरकार मतदान नहीं हो सका। और अविश्वास प्रस्ताव असफल साबित हो गया। पिपरिया ग्राम में हुए अचानक इस घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी। जानकारी के अनुसार दस जून को ग्रामपंचायत की सरपंच सरिता पट्टा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव तारीख की तय की गई थी सुबह से ही इसको लेकर हलचल तेज हो गई थी।बताया जाता है कि सरपंच समर्थित ग्रामीणों ने पहले से ही सुबह 11 बजे पिपरिया जाने वाले रास्ते पर लगभग एक किमी दूर आवाजाही बंद कर दी थी तथा बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया था।अविश्वास पर मतदान को लेकर गांव में निर्धारित समयानुसार प्रशासनिक चुनाव दल ग्राम पंचायत स्थित मतदान केंद्र पहुंच चुके थे। गड़बड़ी की पूर्व आशंका के चलते सुरक्षा के मद्देनजर बजाग थाने का पुलिस अमला और जिले से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था करीबन दो बजे के लगभग जब ग्रामपंचायत के सत्रह पंचों से सवार दो वाहन मतदान स्थल की ओर जा रहा था तभी रास्ते में पहले से मौजूद सरपंच समर्थकों ने गाड़ी को रोककर पंचों पर अचानक हमला कर दिया। समर्थकों ने महिला एवं पुरुष पंचों के साथ मारपीट कर दी।कुछ पंचों ने बचने के लिए वाहन से उतर कर दौड़ लगा दी पर गुस्साए लोगों ने उन्हें भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा।बताया गया कि घटना में पंच टनटू बगदरिया को लहूलुहान होते तक मारपीट की गई तथा उपसरपंच पन्ने लाल की बेदम पिटाई की गई,अन्य पंचों को भी चोट आई है घटना के बाद सभी मेंबर इधर उधर भागे।करीब डेढ़ घंटे के बाद दस मेंबर सामने आए जो कि शिकायत दर्ज कराने बजाग थाने पहुंचे।पीड़ित पंचों ने बताया कि सरपंच पति व उसके जेठ ने अविश्वास प्रस्ताव न हो पाए इसे लेकर समर्थकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।बताया गया कि जहां मारपीट की घटना हुई उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस बल मौजूद था।वावजूद आक्रोशित ग्रामीण अपने काम को अंजाम देते रहे। पूर्व से था अंदेशा :: सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित लाने वाले पिपरिया ग्राम के सत्रह सदस्यों ने मतदान के दौरान विवाद होने का अंदेशा जताया था विगत छह जून को सभी मेंबरों ने अनुविभागीय कार्यालय में मतदान कराए जाने हेतु स्थान परिवर्तन के लिए आवेदन दिया था मगर उच्च अधिकारी किसी भी तरह का संज्ञान नहीं ली गई।
पंचों की शिकायत पर तीन लोगों पर मामला दर्ज -पिपरिया ग्राम में पंचों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद देर शाम बजाग थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है पीड़ित महिला पुरुष अलग अलग वार्ड पंचों ने थाना पहुंचकर इस बाबत नामजद शिकायत लिखवाई है पंचों की शिकायत पर सरपंच पति लोकनाथ यादव,जेठ चमरू यादव,ओर रोहित पड़वार पर अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला कायम किया गया है।



