25 लाख की ग्रेवल सड़क नाली निर्माण गायब, चिन्हित स्थानों पर पुलिया तक नहीं बनाया

विनय पाराशर, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत घानाघाट में 25 लाख की ग्रेवल सड़क मार्ग से नाली निर्माण गायब है। निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी ऐसी की चिन्हित स्थानों पर निर्देशों के बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं करवाया गया, निर्माण कार्य संबंधी सूचना बोर्ड भी नहीं लगाई गई। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही बनाई गई लाखों रूपए की ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य को शासन के निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए नहीं बनाया गया। यही कारण है कि नर्मदा पहुंच मार्ग पर बनाई गई ग्रेवल सड़क मार्ग पर खानापूर्ति के लिए डाली गई गिट्टियां अब गायब होने लगी है। आदिवासी बाहुल्य जिला होने के नाते निर्माण कार्यों में मिलीभगत करके जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का अंदाजा उनकी ज़मीनी स्तर को देखकर आसानी से लगाई जा सकती है। सूत्रों ने हमें बताया की ज़िले भर में हो रहे निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी हावी है, जिससे भ्रष्टाचार को दिनोदिन बढ़ावा मिलता जा रहा है। बताया गया कि जिले में विकास के नाम पर भारी भरकम राशि आने के बाद भी विकास को सही रफ्तार इसलिए नहीं मिल रही की ज़िले में कमिशन खोरी हावी है, बिना कमिशन के कोई कार्य स्वीकृत ही नहीं हो रहे। इसलिए जिला बनने के वर्षों बाद भी आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी विकास से कोसों दूर नज़र आ रहा है। उदाहरण के लिए जिले के नजदीकी ग्राम घानाघाट में बने 25 लाख के ग्रेवल सड़क से समझा जा सकता है। जहां से गिट्टियां अब गायब होने लगी है, चंद महीने पहले बनाई गई सड़क खस्ताहाल होती दिखाई दे रही है। कुछ महीने पहले ही जल्दबाजी में ठेकेदार द्वारा मनचाहे ढंग से निर्माण कार्य को करवा दिया, सूचना संबंधी बोर्ड भी नहीं लगाई गई। जानकारी अनुसार कुछ दिनों पहले ही भोपाल से एक टीम डिंडोरी आई हुई थी, निरीक्षण के बाद नवनिर्मित सड़क मार्ग को गुणवत्तापूर्ण बनाने सहित जिम्मेदार ठेकेदार को चिन्हित स्थानों पर छोटे-बड़े पुलिया का निर्माण सहित पूरे मार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने के सख्ती से निर्देश दिए थे, लेकिन ठेकेदार की दबदबा ऐसी की न तो ग्रेवल सड़क मार्ग पर नाली निर्माण करवा और ना ही पुलिया निर्माण करना मुनासिब समझा। जिम्मेदार ठेकेदार ने शासन के निर्धारित मापदंडों को पूरा ना करते हुए अपनी मनमानी से सड़क मार्ग को पूरा कर दिया, जिसे लेकर अब ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की खबर दैनिक जबलपुर दर्पण अखबार में प्रमुखता से पिछले अंक में प्रकाशित किया था, बावजूद अभी तक न तो मामले की जांच हुई और ना ही भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई।



