खास खबरमध्य प्रदेशशहडोल दर्पण

गोदावल रेंज में भालू की संदिग्ध मौत

शहडोल (शेखर खान)। उप वनमण्डल ब्योहारी अंतर्गत वन परिक्षेत्र गोदावल रेंज में एक आठ वर्षीय भालू की संदिग्ध मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर डॉग स्कॉट की टीम को भी बुलवाये जाने की खबर है। वंही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
आठ वर्षीय भालू की मौत –                ब्यौहारी के गोदावल रेंज के डोडा सनौसी मार्ग में सोमवार को सड़क किनारे लगभग 8 वर्षीय भालू मृत अवस्था में मिला है। भालू के शरीर में चोट के निशान है। स्थानी लोगों द्वारा अज्ञात वाहन से भालू को ठोकर लगना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि भालू ठोकर लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया और सड़क से कुछ दूर आगे चलकर उसकी जान चली गई। मृत्य भालू को देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद रेंज अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पहुंच अपनी जांच कर रहे हैं।
पीएम से खुलेगा भालू के मौत का राज –               गोदावल रेंजर रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि भालू की उम्र लगभग 8 वर्ष है, भालू मादा है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि भालू के शरीर में चोट के निशान जरूर हैं। पर यह सड़क हादसा नहीं है। दो भालू के बीच संघर्ष की लड़ाई में ऐसा होता है। अंदर की हड्डी टुटी हुई थी,चोट लगने से भालू की मौत हुई है। घटना डोडा सनौसी मार्ग की है। सड़क से कुछ दूर पर भालू का शव मिला है। स्थानी लोगों की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे थे। मामला संदिग्ध था इसलिए हमने डॉग स्कॉट की सहायता ली है। भालू के शव का आज सुबह पीएम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चीज स्पष्ट होगी। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र बफर जोन में आता है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा हुआ यह क्षेत्र है, जहाँ जंगली जानवरों का आना-जाना आम है। और कई जंगली जानवर यहां अपना बसेरा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

';