दानिश नसीम बने मप्र पैरा स्पोर्टस एशोसिएशन के सतना जिले के जिलाध्यक्ष

मैहर ।डॉ विवेक सिंह परिहार प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश पैरा स्पोर्टस एशोसिएशन द्वारा मैहर के युवा खिलाड़ी दानिश नसीम को सतना जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला अध्यक्ष बनने पर दानिश नसीम ने पैरा स्पोर्टस एशोसिएशन मप्र के अध्यक्ष डॉ विवेक सिंह परिहार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक हमारे विंध्य क्षेत्र से तो कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं लेकिन जिले से कोई भी खिलाड़ी किसी भी खेल की राष्ट्रीय टीम में नहीं पहुंच सका है जबकि सतना जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। दानिश ने विश्वास दिलाया कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि ग्रामीण तहसील ब्लॉक जिला स्तर पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं कराकर खेलो को नई गति प्रदान करेंगें जिससे मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके और वो प्रदेश एवं देश में खेलकर जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने इसके लिए पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया। दानिश नसीम को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके ईष्ट मित्रों नितिन ताम्रकार, राज अहमद, रजनीश मिश्रा, सिद्धांत सिंह, नितेश सराफ,रवि तिवारी,प्रभात पांडे, राजीव तिवारी, अमित संताणी, मोहम्मद इरफान, विवेक पांडे आदि खिलाड़ियों एवं मित्रों ने खुशी जताकर बधाई दी है।



