छिंदवाड़ा दर्पणमध्य प्रदेश

शहीद मेजर अमित ठेंगे के शहीद दिवस पर प्रतिभा सम्मान अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जिले के प्रतिभाभान बच्चो को।

जिले की माटी में जन्मे सच्चे सपूत थे मेजर अमित ठेंगे जिनकी शहादत को नमन .प्रो आई पी त्रिपाठी (कुलगुरु )

शहीद मेजर अमित ठेंगे को आज के युवा बनाए अपना रोल मॉडल और पूरा करे अपना लक्ष्य .सुधीर जैन ( एस डी एम)

छिंदवाड़ा .शहीद मेजर अमित ठेंगे जी की 15 वी पुण्य तिथि के अवसर पर शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित छात्र छात्रा प्रतिभा सम्मान एवम अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन शहर के मध्य स्थित होटल देव में 13 जुलाई 2025को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप छिंदवाड़ा एस डी एम सुधीर जैन जी कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो इंद्र प्रसाद त्रिपाठी जी ,विशेष अतिथि बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी के सी जैन,लायंस आई हॉस्पिटल के संचालक पिंकेश पटोरिया , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षा विद एम एल सिंह,एवम शहीद के पिता श्री मधुकर राव ठेंगे उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य जन सम्मानित होने वाले बच्चे एवम उनके पालक गण संस्था के प्राचार्य एवम शिक्षक गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मेजर अमित ठेंगे जी को फोटो पर पुष्पांजलि एवम द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। समस्त अतिथियो का स्वागत शहीद मेजर अमित ठेंगे के छोटे भाई आशीष ठेंगे,पुत्रबधु श्रीमती शेफाली ठेंगे,सहित समिति के सदस्यों ने किया।कार्यक्रम में शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि सुमधुर गीत की प्रस्तुति वाद्य यंत्र के साथ ओशिन धारे एवम टीम ने दी।कार्यक्रम में सभी बोर्ड परीक्षाओ में प्रदेश एवम जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दसवी एवम बारहवीं एम पी बोर्ड एवम सीबीएसई के बच्चो को अतिथियो के हस्ते सम्मानपत्र स्मृति चिन्ह एवम सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।अपने उद्बोधन में कार्यक्रम मुख्य अतिथि एसडीएम सुधीर जैन ने कहा कि मैं सर्वप्रथम शहीद मेजर अमित ठेंगे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करता हूं आज के इस भव्य एवम गरिमामय कार्यक्रम शहीद मेजर अमित ठेंगे के शहादत को 15 वर्ष पूरे होने आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं साथ ही मैं उन पालकों को भी साधुवाद देता हूं जिनके बच्चो ने आज जिले ही नही पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के अब्बल अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। आज हम सभी शहीद मेजर अमित ठेंगे को याद कर रहे है । मै सौभाग्य शाली हु की मुझे वर्ष 2010में शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने का पुण्य अवसर मिला उस समय पूरे छिंदवाड़ा जिले की जनता मानो जन सैलाब उमड़ा हो अपने अश्रु से श्रद्धांजलि देने उपस्थित थे वो दृश्य देखते ही बनता था। मैं इस मंच से शहीद के पिता जी उनके पुत्र एवम पुत्र बधू के सौम्य व्यवहार की प्रशंसा करता हूं।एवम शहीद के माता पिता को नमन करता हु जिन्होंने एक शहीद को जन्म दिया। उन्होने कहा की शहीद मेजर अमित ठेंगे को आज के युवा बनाए अपना रोल मॉडल और पूरा करे अपना लक्ष्य। कार्यक्रम में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो इंद्र प्रसाद त्रिपाठी जी ने अपने उद्बोधन में कहा की एक शहीद के याद में आयोजित श्रद्धांजलि एवम प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है।आज पहली बार मैंने ऐसा अनूठा कार्यक्रम देखा जिसमे सभी उपस्थित जनों के शहीद मेजर अमित ठेंगे के याद में आखों में आशु थे और अपने जिले के लाल को देश की रक्षा के लिए शहीद होने पर गर्व था।आज मैं अपनी और से शहीद मेजर अमित ठेंगे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन करता हु।एवम शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति को साधुवाद देता हु की उन्होंने एक शहीद की याद में प्रतिभा सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन कर बच्चो का सम्मान कर उन्हे आगे और अच्छे से इसी तरह जीवन के प्रगति के पथ पर अग्रसर होते चले इस हेतु सम्मानित किया।सभी सम्मानित होने वाले बच्चे बधाई के पात्र है आपने शिक्षा में प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जिले का नाम गौरांवित किया।आपके माता पिता एवम गुरुजन भी बधाई के पात्र है । कुलगुरु श्री त्रिपाठी जी ने कहा की आप सभी निरंतर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र सेवा समाज सेवा में अपना योगदान देगे मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु उन्होंने कहा की जिले की माटी में जन्मे सच्चे सपूत थे मेजर अमित ठेंगे जिनकी शहादत को नमन।कार्यक्रम में समाजसेवी पिंकेश पटोरिया ने कहा की आगे भी सभी बच्चे एकग्रचित होकर अपने लक्ष्य की और ध्यान दे सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने सभी बच्चो को सम्मानित होने के लिए शुभाशीष प्रदान किया।कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक समिति की और से जिले के सांसद के पिताश्री नरेंद्र साहू जी ने अपने साथियों के साथ मंच में उपस्थित शहीद मेजर अमित ठेंगे के पिताश्री मधुकर राव ठेंगे जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के अध्यक्ष एवम शहीद के पिता श्री मधुकर राव ठेंगे ने कहा की यह समिति अमित की याद में शिक्षा संस्कृति,समाजसेवा एवम पर्यावरण के प्रति वर्ष भर समर्पित भाव से काम करती है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका साजिदा खान ने किया एवम आभार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षा विद एवम रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के पदाधिकारी एस एस सालोटकर , पूर्व विधायक लीला धर पुरिया, के पी पांडे श्री नेमा श्री चंचलेश शिक्षाविद जयशंकर शुक्ला, रणजीत सिंह परिहार सहित शिक्षक मुरलीधर राव,आकाश लालवानी , हिमांशु गडकरी ,एन एस एस जिला संगठक कार्यक्रम अधिकारी,बच्चे एन सी सी के कैडेट छात्राएं उनके अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन की गरिमामय उपस्थिति थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88