प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ निर्माणी के एक नंबर गेट के सामने संघर्ष समिति के सदस्य क्रमिक धरने पर बैठे

जबलपुर दर्पण। आयुध निर्माणी खमरिया में निर्माणी प्रशासन के उदाशीनता के चलते संयुक्त संघर्ष समिति के ओ एफ के लेबर यूनियन , कामगार यूनियन एवम एस सी / एस टी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया आज प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ निर्माणी के एक नंबर गेट के सामने संघर्ष समिति के सदस्य क्रमिक धरने पर बैठे गए है।, यूनियन का कहना है कि इस समय जब निर्माणी में कार्य की अधिकता है ऐसे समय तुकलगी आदेश करके आम कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है , जिससे निर्माणी का माहोल खराब हो रहा है , संघर्ष समिति के अर्नब दास गुप्ता,पुष्पेन्द्र सिंह , राजेन्द्र चढ़ारिया ,प्रेम लाल सेन,राकेश शर्मा, शशि भूषण पासवान , हरिहर सिंह मीणा ने कहा है कि निर्माणी प्रशासन अगर समय रहते अगर



