राइफल शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट में पदक जीते

जबलपुर दर्पण। वट्टियूरक्कावु शूटिंग रेंज,तिरुवनंतपुरम, केरला में चल रही 65th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के राइफल में गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी जबलपुर के राइफल शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट में पदक जीते। अजय मालिक ने 10 मीटर सीनियर पुरुष टीम इवेंट में कांस्य, जूनियर पुरूष टीम में रजत, जूनियर पुरुष टीम सिविलियन में रजत, यूथ पुरूष टीम में रजत, यूथ पुरुष टीम सिविलियन में रजत, जूनियर पुरुष टीम में कांस्य एवं युथ पुरुष टीम इवेंट में कांस्य पदक जीते । राइफल शूटर सत्यार्थ पटेल ने 10 मीटर सीनियर टीम सिविलियन इवेंट में कांस्य, ऋषव घोष ने राइफल यूथ पुरुष टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। मिक्स्ड टीम इवेंट में डारियस सौराष्ट्री ने रजत ,श्रेया अग्रवाल ने रजत, सत्यार्थ एवं गौतमी ने कांस्य जीता। इस 65वीं नेशनल चैंपियनशिप में अब तक अकादमी के 7 शूटर्स ने 13 मैडल जीते हैं जिनमें से उत्तर प्रदेश के 7 मैडल , वेस्ट बंगाल का 1, कर्नाटक का 1 एवं मध्य प्रदेश के 4 मैडल जीते। ज्ञात हो की अजय मालिक उत्तर प्रदेश के शूटर हैं एवं गन फॉर ग्लोरी के महत्वकांशी ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रोजेक्ट लीप का हिस्सा हैं , ऋषव घोष वेस्ट बंगाल के शूटर हैं एवं डारियस सौराष्ट्री कर्नाटका के शूटर हैं जो कि गन फॉर ग्लोरी जबलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विदित हो की ये सभी शूटर्स अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री निशांत नथवानी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।



